कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, अस्पतालों के वार्ड में भी घुसा पानी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का व्यापक असर आम जनजीवन पर पड़ा है। महानगर के अधिकतर क्षेत्रों में कमर तक पानी जम गया है और लोगों के घरों और दुकानों में बारिश के पानी के साथ गंदगी भी घुसने लगी है।
West Bengal | Several areas in Kolkata partially submerged after heavy rain in the city(Visuals from Golf Green) pic.twitter.com/hHvK3lfpdr
— ANI (@ANI) September 21, 2021
बरसात के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। लगभग सारे लोकल मार्केट और सब्जी मंडियों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा महानगर के कई राजकीय अस्पतालों के मेडिसिन विभाग तथा साधारण वार्ड में पानी घुस चुका है। इस कारण एक तरफ दवाओं के खराब होने से करोड़ों की क्षति हुई हैए तो दूसरी तरफ मरीजों के परिजन परेशान हैं। कोलकाता के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल एसएसकेएम के टिकट काउंटर के सामने भी घुटनों से अधिक पानी भरा हुआ है। अस्पताल के कर्मचारी जैसे.तैसे टेबल पर पैर रखकर काम कर रहे हैं।
महानगर के उत्तर से लेकर दक्षिण इलाके में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से यातायात भी बंद कर देनी पड़ी है। लोगों के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में परेशानियां और बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि समुद्र तल पर निम्न दाब और अधिक बढ़ गया हैए जिसकी वजह से बारिश और अधिक बढ़ेगी।