उप राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए उम्मीदवार धनखड़ ने दायर किया नामांकन पत्र, पीएम रहे मौजूद

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और घटक दलों के नेता मौजूद थे।

Ministers, MPs and leaders from various parties accompanied Shri Jagdeep Dhankhar Ji for the filing of his nomination papers. I am certain that he will be an excellent and inspiring Vice President. @jdhankhar1 pic.twitter.com/BBn62IHKbo
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे श्री धनखड़ संसद भवन के लोकसभा महासचिव के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दायर किया। मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अन्ना द्रमुक के एमथंबी दुरई, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के रामदास अठावले तथा अन्य नेता भी मौजूद थे।
Kisan Putra Shri @jdhankhar1 Ji’s nomination for Vice President is a matter of great pride for every citizen of the country and is representative of our ideology of ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’. pic.twitter.com/ckfw2AC19Z
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 18, 2022
कौन हैं जगदीप धनखड़ : जगदीप धनखड़ राजस्थान के शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं जिले के एक सुदूर गांव किठाना के रहनेवाले हैं। जाट समाज से आने वाले धनखड़ के दो और भाई हैं, जिनमें से एक कांग्रेस के नेता हैं, जबकि दूसरे बिजनेस मैन। किसान परिवार में जन्मे धनखड़ की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में हुई। भौतिकी में स्नातक करने के बाद जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय से विधि स्नातक किया और वकालत करने लगे। जगदीप धनखड़ देश के अग्रणी वकीलों में शुमार रहे हैं। धनखड़ ने साल 1989 में राजनीति में प्रवेश किया और पहली बार झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से सांसद निर्वाचित हुए। 1990 में वह देश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री बने। इसके बाद अजमेर जिले की किशनगढ़ से वह विधायक निर्वाचित हुए।
ममता बनर्जी से ठनती रही है : भाजपा ने साल 2019 में जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया था। वर्तमान में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। राज्यपाल बनने से लेकर अभी तक उनकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ठनती रही। पिछले महीने उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल जगदीप धनखड़ शामिल हुए और उन्होंने कहा था कि ‘पश्चिम बंगाल में कानून का नहीं, शासक का राज है।