उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी की पहल पर उपलब्ध कराये गये 1000 बसों का ब्यौरा मांगा

लखनऊ: उत्तरप्रदेश सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा प्रवासी श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए की गयी 1000 बसों व्यवस्था के परिचालन की सैद्धांतिक अनुमति दे दी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन बसों का चलना कब से संभव हो सकेगा. यूपी सरकार ने बसों का ब्यौरा मांगा है, जिसे कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराये जाने के बाद ही उसका परिचालन संभव हो सकेगा.
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लिखते हुए प्रवासियों के लिए 1000 बसों के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बिना देर किए 1000 बसों और ड्राइवरों का विवरण मांगा है। pic.twitter.com/6eR9xCqQJj— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
इस संबंध में उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने आज बसों का डिटेल मांगा था. प्रियंका गांधी के निजी सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने प्रस्ताव को स्वीकार करने की बात कही है और बसों का पूरा ब्यौरा भेजने को कहा है. यूपी सरकार ने 1000 बसों की सूची, उसके चालक व परिचालक का पूरा ब्यौरा मांगा है.
उधर, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि राज्य में जितने भी श्रमिक आ रहे हैं उनके लिए सारी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी. उन्होंने कहा है कि कहीं भी किसी भी श्रमिक से कोई धन नहीं लिया जाएगा. भोजन की व्यवस्था भी सरकार और लोगों के सहयोग से किया जाएगा.