उत्तरप्रदेश के ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में भारी बवाल, उन्नाव के एसपी का थप्पड़ वाला वीडियो वायरल

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के ब्लाॅक प्रमुख चुनाव मतगणना के दौरान शनिवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी हिंसा हुई। राज्य के विभिन्न जिलों एवं हिस्सों से हिंसा होने की खबरें आती रहीं। इस क्रम में उत्तरप्रदेश के इटावा के सिटी एसपी प्रशांत कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि उन्हें थप्पड़ मारा गया है।
हिंसा की शिकार @Uppolice के अफ़सर बता रहे हैं :
“ BJP वाले बम लेकर आए हैं सर “ pic.twitter.com/jOWNkQie0z— Vinod Kapri (@vinodkapri) July 10, 2021
इटावा के सिटी एसपी प्रशांत कुमार के साथ बीजेपी की विधायक सरिता भदौरिया के समर्थकों की हाथापाई हुई थी। इस दौरान फायरिंग भी हुई थी। अब भड़की हिंसा के दौरान एसपी प्रशांत कुमार के द्वारा अपने किसी सीनियर अधिकारी से मोबाइल फोन पर बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे बीजेपी समर्थकों द्वारा मारपीट व बवाल करने की बात कहते हुए सुने जा रहे हैं। इसमें वह यह भी कहते हैं कि उन्हें बीजेपी के लोगों ने थप्पड़ मारा और वे बम लेकर आए थे।
#WATCH | Clash broke out between Police and alleged workers of Samajwadi Party in UP’s Sonbhadra during Block panchayat chief polls yesterday pic.twitter.com/bFMQ2x5i6y
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआइ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सोनभद्र जिले में पुलिस व समाजवादी पार्टी के समर्थकों के बीच हिंसा भड़कने की बात कही गयी है। इस संबंध में सोनभद्र के एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पराजित उम्मीदवार व पार्टी के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों, मजिस्ट्रेट पर पथराव किया, उनकी संख्या करीब 250 थी। इसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए, हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
After the announcement of election (results), supporter&workers of defeated candidate&party got exicted& pelted stones on police personnel, Magistrate. They were around 250 in numbers. Some police personnel got injured. We’re assesing the situation: Amarendra Singh, SP, Sonbhadra pic.twitter.com/D2irPL9alp
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
वहीं, उत्तरप्रदेश के उन्नव के मियागंज में आइएएस रैक के एक अधिकारी द्वारा एक पत्रकार को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में उन्नाव के जिलाधिकारी ने कहा है कि पत्रकार ने हमें इस संबंध में लिखित पत्र दिया है, हम मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। एक बीजेपी कार्यकर्ता ने भी पत्रकार के साथ मारपीट की उसे पकड़ लिया गया है।
Journalist (Pic 1) beaten up by Chief Development Officer in Unnao’s Mianganj area during Block poll voting coverage
We held talks with media persons. CDO has also apologised. I assure you that a fair investigation will be done in the matter: Ravindra Kumar, Unnao DM (Pic 2) pic.twitter.com/VhdOfCglYY
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2021