देश में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार के पार पहुंची, चार और प्रमुख शहरों में सेंट्रल टीम भेजेगी सरकार

फैक्टरी खोलने को लेकर संशय दूर करने केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र

#WATCH LIVE: Union Health Ministry briefs the media over #Coronavirus. (April 24) https://t.co/2FFRrninhV
— ANI (@ANI) April 24, 2020
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 80 जिले ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है.
वहीं, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि जो क्षेत्र कंटेनमेंट या हाॅटस्पाट नहीं है, वहां 20 अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गयी है, लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्टरी में कोविद केस मिलने पर फैक्ट्री के सीइओ को सजा हो सकती है या फैक्टरी तीन महीने के लिए सील हो सकती है. इसलिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत छह इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों का गठन किया था. कोविद19 की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने चार और और आइएमसीटी का गठन किया है, जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रही हैं.