चेन्नई में महिला इंसपेक्टर ने पेड़ के नीचे दबे व्यक्ति को निकाल कर कंधे पर रख पहुंचाया अस्पताल

चेन्नई : भारी बारिश से बेहाल चेन्नई में एक महिला पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को शानदार ढंग से अपनी ड्यूटी निभाई। चेन्नई के टीपी छतराम पुलिस थाने में इंसपेक्टर के रूप में तैनात राजेश्वरी ने बारिश से गिरे पेड़ के नीचे दबे एक युवक को न सिर्फ वहां से निकाला, बल्कि इलाज के लिए खुद के कंधे पर रख कर अस्पताल पहुंचा।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: TP Chatram Police Station’s Inspector Rajeshwari carries an unconscious man, on her shoulders, to an autorickshaw in a bid to rush him to a nearby hospital.Chennai is facing waterlogging due to incessant rainfall here.
(Video Source: Police staff) pic.twitter.com/zrMInTqH9f
— ANI (@ANI) November 11, 2021
महिला इंसपेक्टर राजेश्वरी के इस बहादुरी पूर्ण कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है। राजेश्वरी ने बताया कि पेड़ के नीचे दबे युवक की उम्र करीब 27 से 30 साल के बीच के उदय थी और जब उनकी पुलिस टीम बारिश को लेकर राहत कार्य चला रही थी तो उनके मोबाइल पर फोन आया कि एक युवक एक भारी पेड़ के नीचे दब गया है और बेहोशी की हालत में है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने उक्त युवक को फर्स्ट ऐड दिया और कंधे पर लेकर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। राजेश्वरी ने बताया कि उन्होंने युवक की मां को आश्वस्त किया कि उसके इलाज का उचित प्रबंध कराया जाएगा। राजेश्वरी ने बताया कि उनकी उम्र 53 साल है।
I gave first aid after which I carried him. An auto came there, we sent him to hospital. I visited the hospital, his mother was there. I assured them to not worry&that Police dept will support them. Doctor said that treatment is on & there’s nothing to worry: Inspector Rajeshwari pic.twitter.com/0SsTuWeMCG
— ANI (@ANI) November 11, 2021
चेन्नई के पुलिस कमिश्नर शंकर जीवाल ने इंसपेक्टर राजेश्वरी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजेश्वरी ने बेहतरीन काम किया है। खुद के जीवन के लिए संघर्ष कर रहे एक बेहोश युवक को उन्होंने उठाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उक्त युवक का इलाज चल रहा है। राजेश्वरी की तारीफ करते हुए उन्होंने उन्हें एक बेहतरीन अधिकारी बताया।
Inspector Rajeshwari has done excellent work. She herself lifted an unconscious man who was fighting for life & sent him to a hospital. Treatment is on, he’s alright. She has been an excellent officer. All the kudos go to her: Chennai Police Commissioner Shankar Jiwal#TamilNadu pic.twitter.com/66QJVBO4Lb
— ANI (@ANI) November 11, 2021