सूरत में फूटा प्रवासी मजदूरों का गुस्सा, बोले – मार्च की तनख्वाह नहीं मिली, न घर जाने के लिए ट्रेन-बस दे रहे हैं

सूरत : सूरत के मजदूरों का गुस्सा आज फूट पड़ा. वे सड़क पर आ गए और अपना विरोध जताया. उनकी शिकायत है कि मार्च की उनकी तनख्वाह नहीं मिली और फिर लाॅकडाउन में घर जाने के लिए उन्हें बस और ट्रेन की सुविधा भी नहीं मिल रही है. इससे उनका यह रहना मुश्किल हो गया. श्रमिकों का कहना था कि वे किसी भी तरह अपने घर जाना चाहते हैं.
सूरत, ‘बिहार का रहने वाला हूं यहां मील में काम करता हूं। अभी तक हमें मार्च की पगार भी नहीं मिली है। खाने का ठिकाना नहीं है, सरकार ने कोई सुविधा नहीं दी है। पुलिस वाला आता है, मारता है, डराता है और जाता है: प्रवासी मजदूर #गुजरात https://t.co/bmrqcBK3aI pic.twitter.com/rrHjDuWrO1— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020
विरोध जताने के लिए जब श्रमिक सड़क पर आए तो लाॅकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हुआ. उनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
प्रवासी श्रमिक अपने घर जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित मजदूर जब उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू हुई तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. नाराज मजदूरांें ने सड़क पर पार्क की हुई गाड़ियों में तोड-फोड़ भी की.
#WATCH सूरत, प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य वापिस जाने के लिए किसी तरह की यातायात सुविधा न मिलने पर उन्होंने हंगामा किया। उन्होंने लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया। #गुजरात pic.twitter.com/uj6gBc5EQ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020