स्टैन स्वामी मुंबई के अस्पताल में वेंटिलेटर पर, स्वास्थ्य को लेकर बढी चिंताएं
On

मुंबई : प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टैन स्वामी को मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। ऐलेगार परिषद आतंकवाद मामले में एनआइए द्वारा गिरफ्तार किए गए 84 वर्षीय स्टैन स्वामी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्वामी ऐलेगार परिषद मामले के सबसे उम्रदराज आरोपी है और उन्होंने यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उनके समर्थक लगातार उन्हें निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की मांग करते रहे हैं। इस मामले में स्वामी के अलावा 15 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।

उधर, आज उनकी जमानत से संबंधित एक याचिका पर बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। पिछले साल अक्टूबर में एनआइए की अदालत ने उनकी जमानत याचिका को ठुकरा दिया था।
Edited By: Samridh Jharkhand