महाराष्ट्र के एक गांव में फिजूल खर्च में कटौती कर यूं सच हुआ इंटरनेशनल स्कूल का सपना

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के पोखरी गांव में जल्द ही एक इंटरनेशनल स्कूल होगा. किसी गांव में इंटरनेशनल स्कूल खुलना एक असाधारण उपलब्धि होती है, वह भी बिना किसी बड़े संगठन या सरकार की सहायता के. गांव के लोगों के विजन ने उनके इंटरनेशनल स्कूल के सपने को सच किया है.
महाराष्ट्र:औरंगाबाद के पोखरी गांव में जल्द ही इंटरनेशनल स्कूल होगा। इंटरनेशनल स्कूल बनाने के लिए गांव के लोगों ने एक बहुत ही अनोखी पहल की, उन्होंने हर साल होने वाले धार्मिक कार्यों पर कम पैसा खर्च करके और हर घर से 5000रुपये इकट्ठे करकर करीबन 60लाख रुपये जुटाए और 2एकड़ जमीन खरीदी। pic.twitter.com/KAbHAvH9AJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
गांव वालों ने यह योजना बनायी कि उनके गांव में बच्चों की शिक्षा का एक गुणवत्ता पूर्ण केंद्र होना चाहिए. इसके लिए लोगों ने धार्मिक कार्याें व अन्य फिजूल खर्चे को रोका. हर साल प्रत्येक घर से पांच हजार रुपये चंदा इकट्ठा किया गया. लोगों ने धार्मिक कार्य पर खर्च की जगह नेक कार्य के लिए एक-एक पैसा जोड़ा. इस तरह लोगों ने 60 लाख रुपये जमा कर लिया. इस पैसे से दो एकड़ जमीन भी खरीदी गयी.
अब गांव के लोगों के पास स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए अच्छी नकदी भी है. ऐसे में इंटनेशनल स्कूल का सपना पूरा होगा.
Latest News
