गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालय की दीवार सपा के रंग से रंगवाई, ट्विटर पर ट्रेंड कर गया #ShameOnYouPiyushGoyal

गोरखपुर : गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालय में प्रयोग किए गए रंग पर विवाद उत्पन्न हो गया. रेलवे अस्पताल के शौचालय को समाजवादी पार्टी के झंडे व प्रतीक चिह्नों में प्रयोग किए जाने वाले रंग से रंगवाया गया. इसके बाद सपा समर्थकों ने ट्विटर पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ #ShameOnYouPiyushGoyal भी ट्रेंड करने लगा.

Say it loudly #ShameOnYouPiyushGoyal pic.twitter.com/UPH9AFIdTu
— Tahmina (@QalbeQ) October 29, 2020
वहीं, देवेश पांडेय नामक ट्विटर एकाउंट से लिखा गया, ये स्वच्छ राजनीति के लिए अच्छा नहीं है. गोरखपुर में रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवार को प्रमुख राजनीतिक पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी पार्टी के ध्वज के रंग का अपमान निंदनीय है. विरोध विचारधारा में होना चाहिए. असल मुद्दों पर मतभेद होना चाहिए. यह दूषित सोच और मनभेद है.
समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना की निंदा की. पार्टी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि एक प्रमुख पार्टी सपा के रंग से शौचालय की दीवारों को रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है.
दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!
एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय।
संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग। pic.twitter.com/AE28tJ8Wvo— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 29, 2020