सेप्टिक टैंक में उतरे चार लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गढ़वा: राज्य के गढ़वा जिला में सेप्टिक टैंक (septic tank) को साफ करने उतरे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों (Angry villagers) ने मझिआंव-कांडी मुख्य पथ को जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के डूमरसोता गांव की है. आनन-फानन में सभी को मझिआंव रेफरल अस्पताल (Majhiwan Referral Hospital) ले जाया गया, जहां डॉ. शमसेर सिंह ने इनका परीक्षण करने के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद वहां मौजूद लोगों को कुछ शक हुआ. उन्होंने मदद के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया. लोगों के मदद से चारों लोगों को कांडी अस्पताल (Kandi Hospital) लाया गया. लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर (A doctor in a hospital) मौजूद नहीं रहने के कारण लोगों ने मझिआंव हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने निरीक्षण कर चारों को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर का कहना है कि हॉस्पिटल लाने से पहले ही चारों की मृत्यु हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई की टंकी में जहरीली गैस होने के कारण लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं लोगों का कहना था कि कांडी प्रखंड के सरकारी अस्पताल में यदि डॉक्टर होते, तो चारों लोगों की जान बच सकती थी. मृतकों के नाम मिथलेश कुमार मेहता (40), नागेंद्र कुमार मेहता (19), अनिल कुमार मेहता (30) और प्रवीण कुमार मेहता (20) हैं.