प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को कर रहे हैं संबोधित, जानिए क्या कुछ बोले

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित कर रहे हैं. हर लाइव अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए.
There is a close link between nature and our festivals. #MannKiBaat pic.twitter.com/ZzEqPEYA0F— PMO India (@PMOIndia) August 30, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय उत्सव का है, मेले का आयोजन होता है. इस समय लोग अपने दायित्वों का ध्यान रख कर अपने कार्यक्रम कर रहे हैं. लोग अपना संयम दिखा रहे हैं. गणेशोत्सव आनलाइन मनाया जा रहा है. इको फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाया गया. पर्यावरण व हमारे पर्व के बीच गहरा रिश्ता है. हमारे पर्व में पर्यावरण व प्रकृति की रक्षा का संदेश छिपा होता है. कई पर्व हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए ही मनाये जाते हैं.
An inspiring example from Bihar… pic.twitter.com/ZhVtpp1SxM
— PMO India (@PMOIndia) August 30, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में हमारे किसानों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खरीफ की बोआई सात प्रतिशत अधिक हुई है. इसके लिए किसान भाइयों को बधाई.
उन्होंने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर कहते थे कि खिलौने ऐसे होने चाहिए जिससे बच्चों की रचनात्मकता बाहर आए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी खिलौने के महत्व को समाहित किया गया है. खिलौने कैसे बनते हैं, इसे बारे में बताया गया है.
उन्होंने कहा दुनिया में सात लाख करोड़ रुपये का खिलौना का कारोबार है, लेकिन इसमें भारत का हिस्सा बहुत कम है. इतनी विरासत वाले राष्ट्र में इतनी कम भागीदारी हो यह अच्छा नहीं लगता.