#MannKiBaat मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्या खास बोला?

#MannKiBaat मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्या खास बोला?

नयी दिल्ली : महीने का आखिरी रविवार के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना, लाॅकडाउन, पर्यावरण व अन्य बिंदुओं पर बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से हमारी मन की बात भी अछूती नहीं रही. जब मैंने पिछली बार बात की थी तो पैसेंजर ट्रेन, रेल, हवाई जहाज बंद थे. इस बार बहुत कुछ खुल चुका है, श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं. यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा चल पड़ा है, खुल गया है. ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. दो गज दूरी की बात हो, मुंह पर मास्क लगाना हो, घर पर रहना हो, इनके पालन में जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सामूहिक रूप से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ रहा है. जब हम दुनिया की तरफ देखते हैं तो यह अहसास होता है कि वास्तव में भारतवासियों की लड़ाई कितनी बड़ी है. हमारे देश की आबादी ज्यादातर देशों से कई गुणा अधिक है, चुनौतियां भी भिन्न प्रकार की हैं, फिर भी हमारे यहां कोरोना उतनी अधिक संख्या में नहीं फैल पाया, जैसा दूसरे देशों में हुआ. कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर भी हमारे यहां काफी कम है. देशवासियों की संकल्पशक्ति के साथ एक और ताकत इस लड़ाई में बड़ी है, वह है सेवाशक्ति. हमारे नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस, मीडिया के साथी ये सब सेवा कर रहे हैं.

देश के सभी हिस्सों में सेल्फ हेल्प ग्रुप की सफलता की कहानियां भी पिछले दिनों आयीं. गांव में छोटे कस्बों में बहू बेटियां सैकड़ों की संख्या में मास्क बना रही हैं, सामाजिक संस्थाएं इनका सहयोग कर रही हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता काफी लंबा है. एक ऐसी आपदा जिसका कोई इलाज नहीं है, जिसका पहले से कोई अनुभव नहीं है, ऐसे में नयी नयी चुनौतियां और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं. हमारे देश में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो संकट में परेशानी में नहीं है. हम सब मिल कर तकलीफ पीड़ा को बांटने का प्रयास कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां पूर्वी भारत तूफान से आयी आपदा का सामना कर रहा है, वहीं देश के कई हिस्से टिड्डियों के हमले से प्रभावित हुए हैं. इन हमलों ने हमें फिर यह याद दिलाया है कि यह छोटा सा जीव कितना नुकसान कर सकता है. इनका हमला कई दिनों तक चलता है. भारत सरकार, राज्य सरकारें व कृषि विभाग इससे बचाव के उपाय कर रहे हैं.

पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस साल का विषय जैव विविधता है. वर्तमान परिस्थितियों में यह थीम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. लाॅकडाउन में जीवन की रफ्तार कुछ धीमी जरूर हुई है, लेकिन इस दौरान हमें जैव विविधता, प्रकृति की विविधता को करीब से देखने का अवसर मिला है. स्वच्छ पर्यावरण सीधे हमारे बच्चों का भविष्य है. पर्यावरण दिवस पर कुछ पेड़ अवश्य लगाएं. इतनी कठिनाइयों के बाद हमने जिस तरह देश के हालात को संभाला है, उसे बिगड़ने नहीं देना है. आपके परिवार को अभी कोरोना से उतना ही गंभीर खतरा हो सकता है. हमें सबकी जिंदगी बचानी है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने लिए, अपनों के लिए, अपने देश के लिए सावधानी अवश्य बरतेंगे. माॅस्क, हाथ को धोना जैसी सावधानियों का आप वैसे ही पालन करते रहेंगे, जैसा कि अबतक करते रहे हैं. हमें लड़ाई को कमजोर नहीं होने देना है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा