जो किसान आंदोलन के साथ है वो देशभक्त, दो खिलाफ वो गद्दार : अरविंद केजरीवाल

जींद(हरियाणा) : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जो आदमी किसान आंदोलन के साथ है, वो देशभक्त है। जो आदमी किसान आंदोलन के खिलाफ है, वह देश का गद्दार है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के सामने भाजपा को झुकना होगा।
जो आदमी किसान आंदोलन के साथ है वो देशभक्त है और जो आदमी किसान आंदोलन के खिलाफ है वो देश का गद्दार है। किसान आंदोलन के सामने बीजेपी को झुकना पड़ेगा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल https://t.co/LUEdOarBcp— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2021
केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने चक्का जाम किया है। हम किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हैं। उन्होंने जींद में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच किया था तो हरियाणा सरकार ने जगह-जगह आंसू गैस के गोले छोड़े और बैरियर लगाए।
सभी पार्टियां चाहती है कि मैं इनके जैसा हो जाऊं, थोड़ा मैं कमाऊं, थोड़ा इनको कमा कर दूँ तो ये मेरी शक्तियां नहीं छीनते।
आज ये सब इसलिए मेरे खिलाफ है क्योंकि मैं इनके जैसा नहीं बना। केजरीवाल आज भी वैसा है जैसे 10 साल पहले था- CM @ArvindKejriwal#केजरीवाल_किसानों_के_साथ pic.twitter.com/qB4Bxv6b59
— AAP (@AamAadmiParty) April 4, 2021
सभी पार्टियां चाहती हैं कि मैं इनके जैसा हो जाऊं, थोड़ा मैं कमाऊं, थोड़ा इनको कमा कर दूँ तो ये मेरी शक्तियां नहीं छीनते। आज ये सब इसलिए मेरे खिलाफ है क्योंकि मैं इनके जैसा नहीं बना। केजरीवाल आज भी वैसा है जैसे 10 साल पहले था। किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए वो हमें अब सजा देने के लिए संसद में कानून लाए हैं। अब दिल्ली में चुने हुए सीएम को कोई पाॅवर नहीं होगी, पूरी पाॅवर एलजी की होगी।