नजरबंदी से आजाद हुए उमर अब्दुल्ला, बोले – जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं हम

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज हाउस अरेस्ट से आजाद कर दिए गए. सरकार के आदेश के बाद ऐसा किया गया. इसके बाद उन्होंने अपने पिता फारुक अब्दुल्ला व मां से मुलाकात की और खाना खाया. उमर अब्दुल्ला ने अपने माता-पिता के साथ अपना फोटो शेयर किया. जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद वहां के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया था.
Had lunch with my mum & dad for the first time in almost 8 months. I can’t remember a better meal even though I’ve been in a bit of a daze & don’t remember what I ate ☺️ pic.twitter.com/W4duuhCVjI— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 24, 2020
इनमें फारुक अब्दुल्ला को कुछ दिन पहले रिहा कर दिया गया था, जबकि आज उनके बेटे उमर को रिहा किया गया. उधर, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा कि खुशी की बात है कि वह उमर अब्दुल्ला रिहा होंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि वे लोग जो नारी शक्ति औश्र नारी मुक्ति की बात करते हैं लगता है ऐसी सरकार महिलाओं से सबसे ज्यादा डरती है.
#WATCH National Conference leader Omar Abdullah released from detention in Srinagar pic.twitter.com/uV4BWNVyLb
— ANI (@ANI) March 24, 2020
उमर अब्दुल्ला ने आज रिहाई के बाद कई ट्वीट कर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि आज मुझे अहसास हुआ कि हम जिंदगी और मौत की लड़ाई से लड़ रहे हैं. नजरबंदी से सभी लोगों को रिहा किया जाना चाहिए. कोरोना से लड़ने के लिए हम सबको सरकार के आदेश का पालन करना चाहिए. उन्होंने लिखा कि जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में तोड़ा गया. कैसे बच्चे दो महीने स्कूल नहीं गए, दुकानदार कमाई नहीं कर पाए. पांच अगस्त 2019 के बाद जो हुआ मैं उस पर बाद में बात करूंगा.
My thanks to all my @JKNC_ colleagues for staying united & staying strong. We have a long & difficult road ahead of us but together we will ensure J&K sees better days.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 24, 2020
पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाते हुए वहां का विशेष दर्जा समाप्त किया गया था. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीनों बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया था.
Glad he will be released. For all their talk of nari Shakti & women emancipation, seems like this regime fears women the most https://t.co/J0GrXCCC5i
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 24, 2020