#NirmalaSitharaman एटीएम निकासी पर शुल्क नहीं, खाते में न्यूनतम बैलेंस से भी राहत, अन्य बड़े एलान भी जानें

वित्तमंत्री का सबसे बड़ा बयान: आर्थिक पैकेज पर काम कर लिया गया है, जल्द इसका एलान होगा. वित्तमंत्री के इस बयान से यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आठ बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इसका एलान करेंगे.

Debit card holders who withdraw cash from any bank’s ATM can do it free of charge for the next 3 months: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/5Ok0Y5wz1p
— ANI (@ANI) March 24, 2020
वित्तमंत्री ने कहा कि अगले तीन महीने तक किसी भी एटीएम से कोई भी खाताधारी पैसा निकालेगा तो उसे कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही फिलहाल बैंक खाते में न्यूनतम राशि रखने का नियम लागू नहीं होगा और शून्य राशि पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा.
बैंकों का डिजिटल ट्रांजेक्शन चार्ज कम कर दिया गया है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम ने कहा कि 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 तक पढा दी गयी है. देरी से भुगतान करने वाले के लिए ब्याज दर 12 से घटाकर नौ प्रतिशत कर दी गयी है.
आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को लिंक करने की तारीख को बढाकर 30 जून 2020 कर दिया गया है. विवाद से विश्वास योजना को बढाकर 30 जून 2020 कर दिया गया है और इस पर 10 प्रतिशत का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है.
मार्च, अप्रैल और मई के जीएसटी रिटर्न और कंपोजिट रिटर्न की आखिरी तारीख को आगे बढाकर 30 जून, 2020 कर दिया गया है.
अगली दो तिमाहियों तक अनिवार्य बोर्ड मीटिंग करने के लिए 60 दिनों की छूट दी गयी है.
Work is going on and we are very close to coming up with an economic package that will be announced sooner rather than later: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Delhi #COVID19 pic.twitter.com/s5arCamMeH
— ANI (@ANI) March 24, 2020
#WATCH Finance Minister Nirmala Sitharaman briefs the media in Delhi https://t.co/DasVFDRCas
— ANI (@ANI) March 24, 2020