#NirbhayaCase निर्भया की मां कोर्ट परिसर में ही रोने लगीं, बोलीं – अब सुप्रीम कोर्ट ही जारी करे डेथ वारंट


Nirbhaya’s mother: I am wandering here and there to get justice for my daughter. These convicts are using delaying tactics. I don’t know why the Court is not able to understand this. pic.twitter.com/aqEcMFZRxp
— ANI (@ANI) February 12, 2020
आशा देवी ने कहा कि कोर्ट सिर्फ दोषियों के लिए बैठ रही है. उन्होंने कहा कि जज दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहते हैं और उन्हें समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटियाला हाउस कोर्ट डेथ वारंट जारी करने के मूड में नहीं है और मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करती हूं कि अब वही डेथ वारंट जारी करे.
निर्भया की मांं आशा देवी: ये कोर्ट सिर्फ उनके(दोषियों) लिए बैठ रही है। ये जज साहब तारीख देना चाहते ही नहीं है, सिर्फ और सिर्फ उनका साथ दे रहे हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से ये अपील करती हूं कि वो डेथ वारंट निकाले क्योंकि पटियाला कोर्ट डेथ वारंट जारी करने के मूड में नहीं है। pic.twitter.com/3gl2qHnEmn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2020
पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर उन्होंने व उनके पति ने सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया और निर्भया के लिए न्याय की मांग की. .
Delhi: Parents of 2012 gang-rape victim and women rights activist Yogita Bhayana stage demonstration outside Patiala House Court, demanding hanging of convicts. pic.twitter.com/s9xRqExNx4
— ANI (@ANI) February 12, 2020