डीएसपी देविंदर सिंह व आतंकी सैयद नावेद सहित छह के खिलाफ एनआइए ने दाखिल किया चार्जशीट

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआइए ने सोमवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीएसपी दविंदर सिंह, आतंकवादी सैयद नावेद सहित छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. यह आरोप पत्र आतंकी मामले में दायर किया गया है. देविंदर सिंह को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के साथ पकड़ा गया था.

National Investigation Agency has filed a charge sheet against six persons including Hizbul Mujahideen terrorist Syed Naveed and DSP of J&K Police, Davinder Singh in a terror case. https://t.co/TgEuwKnoz4
— ANI (@ANI) July 6, 2020
पिछले महीने 19 जून को दिल्ली की एक अदालत ने देविंदर सिंह व मीर को इस आधार पर जमानत दे दी थी कि पुलिस तय 90 दिन की समय अवधि में उसके खिलाफ आतंकी मामले में आरोप पत्र दायर नहीं कर सकी. हालांकि उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया था क्योंकि एनआइए ने जनवरी में आतंकियों की मदद करते हुए उसे पकड़ा था.
डीएसपी देविंदर सिंह को 11 जनवरी 2019 को आतंकियों की मदद करते हुए श्रीनगर जम्मू हाइवे पर कुलगाम में पकड़ा गया था. वह अपनी कार से आतंकियों को मोटे पैसे के एवज में जम्मू पहुंचाने की फिराक में था, जिसके बाद आतंकी दिल्ली जाते व अपनी कार्रवाई को अंजाम देते. पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक साजिश व देशहित के खिलाफ काम करने का मामला दर्ज किया था.