एनआइए ने ट्रेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के 40 से अधिक ठिकानों पर मारा छापा

Tश्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने रविवार को जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर पर छापा मारा। एनआइए ने यह छापामारी ट्रेरर फंडिग मामले में की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जमात-ए-इस्लामी के 40 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा।

National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at multiple locations in Jammu and Kashmir related to a terror funding case
Visuals from Anantnag district pic.twitter.com/IICd81bJ5Y
— ANI (@ANI) August 8, 2021
मालूम हो कि इससे पहले 10 जुलाई को एनआइए ने ट्रेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर से छह लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों को आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था। इनमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापक सैयद सलाउद्दीन के दो बेटे भी शामिल हैं।
दिल्ली की एक अदालत ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। अदालत ने आपराधिक साजिश रचने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और यूएपीए के प्रावधानों के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया था।
The raids are being conducted across J&K including Doda, Kishtwar, Ramban, Anantnag, Budgam, Rajouri, Doda, and Shopian.
The residence of a member of Jamaat-e-Islami (JeI), Gul Mohammad War is being raided.
— ANI (@ANI) August 8, 2021
अदालत के आदेश में कहा गया था कि आतंकवादी संगठन ने एक फ्रंटल संगठन जम्मू कश्मीर प्रभाविता राहत ट्रस्ट बनाया था। इसका उद्देेश्य आतंकवादी गतिविधियों के लिए सेल्फ फाइनेंस करना था।
एनआइए जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने को लेकर पाकिस्तान से धन लेने के मामले में सबूतों को इकट्ठा कर रही है।