लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पेगासस के कारण नहीं टूटा गतिरोध, मोदी-सोनिया की स्पीकर के साथ बैठक


इस बीच सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, टीमएसी, डीएमके सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए।
Following adjournment of Lok Sabha sine die on conclusion of Monsoon Session, requested the Leaders of all Parties to promote healthy discussion and interaction in the House in future to ensure welfare of the people & to address their concerns. pic.twitter.com/Y8eKMuEbVZ
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) August 11, 2021
इस बैठक के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने ट्वीट कर कहा कि मानसून सत्र के समापन पर लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के बाद सभी दलों के नेताओं से लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए भविष्य में सदन में स्वस्थ चर्चा और बातचीत को बढावा देने का अनुरोध किया।
Productivity of this Lok Sabha session didn’t go as per my expectations. In last 2 years, the House achieved 122% productivity. I always try to maintain a high level of productivity of the House. The deadlock affected the functioning in this session: Lok Sabha Speaker Om Birla pic.twitter.com/e4b7CWUkkd
— ANI (@ANI) August 11, 2021
वहीं सत्र के समापन को लेकर स्पीकर ने इससे पहले कहा कि 17वीं लोकसभा का छठा सत्र कामकाज की दृष्टि से मेरी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। पिछले दो साल के अंदर पांच सत्रों में संसद सदस्यों के सक्रिय सहयोग से सदन की उत्पदकता 122 प्रतिशत रही। इस बार गतिरोध टूटा नहीं जिसके कारण सदन का कामकाज अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा।
Lok Sabha adjourned sine die today. 17 Sittings were held during #MonsoonSession which commenced on 19 July. In all, 20 important bills including Constitution (127th Amendment) Bill, Taxation Laws (Amendment) Bill & Insolvency and Bankruptcy code (Amendment) Bill were passed. pic.twitter.com/aGsz71Y1Nr
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) August 11, 2021