#Live News : प्रधानमंत्री मोदी दो चुनावी राज्यों के दौरे पर, भूपेश बघेल ने कहा पेट्रोलियम पर से सेस वापस ले केंद्र


प्रधानमंत्री असम के शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली में कई विकास योजनाओं की नींव रखेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल व कई कैबिनेट सहयोगी भी मौजूद रहेंगे। पीएम वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के नेटवर्क को बेहतर बनाने के मदद करने के उद्देश्य से असम माला का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री विश्वनाथ और चराइदेव में स्थापित किये जा रहे दो मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बात पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। वहां वे पूर्वी मिदानपुर जिले के हल्दिया में तेल और गैस व सड़क क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री हल्दिया में चार हजार सात सौ करोड़ रुपए की परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे भारतीय तेल निगम लिमिटेड के हल्दिया तेल शोधक की दूसरी कैटालिटिक डीवैक्सिंग इकाई की आधारशिला भी रखेंगे।
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्र से कहा है कि वह पेट्रोलियम पर बजट में लगाए गए सेस को वापस ले। उन्होंने कहा कि यह लोगों का अतिरिक्त बोझ है और इससे महंगाई बढेगी। उन्होंने कहा कि इस सेस से सिर्फ केंद्र को राजस्व हासिल होना सही नहीं है।