संकट की घड़ी में देश की मदद के लिए आगे आए उदय कोटक, 60 करोड़ की करेंगे मदद

मुंबई : मशहूर उद्योगपति व कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर उदय कोटक कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में देश की मदद के लिए आगे आए हैं. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल स्थापित किए गए पीएम केयर फंड में कुल 50 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी. इसमें 25 करोड़ रुपये उदय कोटक निजी तौर पर देंगे जबकि 25 करोड़ रुपये उनका बैंक देगा.
Kotak Mahindra Bank & Mr. Uday Kotak personally, commit immediate support of ₹50cr to PM CARES (₹25cr each).— Kotak Mahindra Bank (@KotakBankLtd) March 29, 2020
उधर, कोटक महिंद्रा बैंक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कोष में भी 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मालूम हो कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए अब धीरे-धीरे कई उद्योगपति व सेलिब्रिटी आगे आ रहे हैं.
Kotak Mahindra Bank commits immediate support of ₹10cr to Chief Minister of Maharashtra towards COVID relief and rehabilitation efforts. @CMOMaharashtra
— Kotak Mahindra Bank (@KotakBankLtd) March 29, 2020
कल, रतन टाटा की अगुवाई वाले टाटा ट्रस्ट व टाटा संस ने कुल 1500 करोड़ रुपये के मदद का एलान किया था. वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की.
It is time to protect Lives and Livelihood. Jab Jaan hai to Jahaan hai. https://t.co/AhKb1Yr8n1
— Uday Kotak (@udaykotak) March 29, 2020