#AmitShah कश्मीर में हालात सामान्य, जरूरी चीजों की पर्याप्त उपलब्धता : अमित शाह


नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने आज कश्मीर के मुद्दे पर राज्यसभा मेे बयान दिया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात सामान्य हैं और वहां पुलिस की गोली से एक भी नागरिक की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जहां तक इंटरनेट सेवा का सवाल है, तो इस संबंध में जम्मू कश्मीर की आॅथिरिटी निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान की गतिविधियां बहुत अधिक हैं, इसलिए सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, जब लोकल आथिरिटी को लगेगा कि यह ठीक है तब इस संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा.
HM Amit Shah, in RS: As far as internet services are concerned, the decision can be taken by the Jammu and Kashmir authorities. There are activities by Pakistan too in Kashmir region, so keeping security in mind, whenever the local authority deems it fit, a decision will be taken pic.twitter.com/bBpx2IgFSt
— ANI (@ANI) November 20, 2019
अमित शाह ने कहा कि वहां दवा की उपलब्धता पर्याप्त है. इस संबंध मेें कोई दिक्कत नहीं है. मोबाइल मेडिसीन वेन भी शुरू की गयी है. प्रशासन स्वास्थ्य सेवा का ध्यान रख रहा है. अमित शाह ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, किरोसिन, एलपीजी एवं चावल की पर्याप्त उपलब्धता है. 22 लाख मिट्रिक टन सेब के उत्पादन का अनुमान है. सभी लैंडलाइन सेवाएं चालू हैं.
HM Amit Shah in Rajya Sabha on J&K: Availability of medicines is adequate, there is no problem. Mobile medicine vans have also started. The administration has taken care of health services. pic.twitter.com/MWb4dobujJ
— ANI (@ANI) November 20, 2019
अमित शाह ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की चुनौती दी कि वे मेरे द्वारा दिये जा रहे तथ्यों को गलत साबित कर दें. उन्होंने कहा कि आप आन रिकार्ड इन तथ्यों को नहीं खारिज कर सकते.
HM Amit Shah: Hindu, Buddhist,Sikh,Jain, Christian, Parsi refugees should get citizenship,that is why Citizenship Amendment Bill is needed so that these refugees who are being discriminated on basis of religion in Pakistan,Bangladesh or Afghanistan, get Indian citizenship pic.twitter.com/5Bu56ZRxOQ
— ANI (@ANI) November 20, 2019