Hijab Row: स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर कर्नाटक हाइकोर्ट कल करेगी सुनवाई

Bengaluru: कई दिनों से चल रहे हिजाब विवाद (hijab row) पर कर्नाटक सरकार गुरुवार को सुनवाई करेगी। कर्नाटक हाईकोर्ट (karnataka highcourt) में चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी (Justice Ritu Raj Awasthi), जस्टिस कृष्णा एस दिक्षित (Justice Krishna S Dixit) और जस्टिस जेएम काजी (Justice JM Khazi) की बेंच में गुरुवार को हिजाब पर फैसला आएगा। बता दें कि कर्नाटक के एक निजी कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पर प्रतिबंध के बाद विवाद बढ़ गया है। सैकड़ों हिंदु लड़के लड़कियां कॉलेज कैंपस में हिजाब का विरोध कर रहे हैं। Hijab row से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें लड़कों को उग्र विरोध करते देखा जा सकता है। इसी बात को लेकर मुस्लिम लड़कियों ने हाईकोर्ट का रुख किया है, जिसकी सुवाई कल होनी है।
#UPDATE Hijab row | A bench of Karnataka High Court comprising Chief Justice Ritu Raj Awasthi, Justice Krishna S Dixit, and Justice JM Khazi to hear the petitions challenging government rule on dress code tomorrow https://t.co/kfRCNo7dLk— ANI (@ANI) February 9, 2022
Hijab row पर सिंगल बेंच के पास पहले थी याचिका
कॉलेज कैंपस में हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ मुस्लिम लड़कियों की याचिका सबसे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट के सिंगर बेंच के पास थी। लेकिन बुधवार को ही जस्टिस कृष्णा दिक्षित ने यह मामले तीन जजों वाली उच्चतर बेंच को रेफर कर दिया। अब तीन जजों की बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस के साथ खुद जस्टिस कृष्णा दिक्षित और जस्टिस जेएम काजी भी हैं, गुरुवार को मामले की सुवाई करेगी। इकसे बाद यह तय हो सकेगा कि कॉलेज कैंपस में लड़कियां हिजाब पहनेगी या नहीं।
फैसले के बाद hijab row का विवाद थमने के आसार
कर्नाटक हाईकोर्ट का यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। फैसला जो भी हो, उसकी मिसालें दी जाएंगी। इसका असर शायद अन्य राज्यों पर भी देखने के मिले। इस वक्त लगभग पूरे देश की नजर इस विवाद पर है। ऐसे में कोर्ट के फैसले का इंतजार आम लोगों को भी है। बता दें कि इस मामले को लेकर देशभर के लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। छात्रों द्वारा उत्पात के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।