कारगिल विजय दिवस की गाथा, 527 वीर सैनिकों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा हिंदुस्तान

कारगिल विजय दिवस की गाथा, 527 वीर सैनिकों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा हिंदुस्तान

1999 हर साल की तरह भारतवासियों के लिए साधारण नहीं था. वह 26 जुलाई आज भी देशवासियों को भलीभांति याद है. यह तारीख हर तारीख की तरह आम नही हैत्र यह वह तारीख है जब हमारे भारत देश के वीर सपूतों ने अपने देश क लिए जान गवाई थी. हमारा भारत देश सिर्फ 1947 में ही आज़ाद नहीं हुआ. उसके बाद भी हमारे भारत पर बुरी नज़र डालने वाले कई देश थे. इसकी आज़ादी के लिए बार-बार और कई बार लड़ना पड़ा. उन्हीं में से एक तारीख थी, साल 1999 की 26 जुलाई जिसे आज हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं.

21 साल पहले, यानी की 1999 वह साल था जब पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों से भारत के उत्तरी हिस्से पर कब्ज़ा करने की कोशिश की. पाकिस्तान ने सर्दियों में मौका देख कर जम्मू.कश्मीर की कारगिल समेत कुछ चोटियों को कब्ज़ा कर लिया था. जैसे-जैसे अप्रैल की आखिर और मई की शुरुआत में बर्फ पिघली, वैसे उनके घुसपैठ की जानकारी मिली.

आपको बता दें कि पाकिस्तान को वहां से खदेड़ने में पूरे 60 दिन हमरे देश के सैनिकों ने युद्ध किया. ५ मई से 26 जुलाई तक चलने वाले इस युद्ध में हमारे कई जाबांज शहीद हो गए, लेकिन उन्होंने अपने शौर्य के बूते पाकिस्तान को धूल चटा दी थी.

आज कारगिल विजय दिवस है. आज पूरा देश उन वीरों के पराक्रम से गौरवान्वित हो रहा है. पाकिस्तान से इस युद्ध में हमारे 527 जवान शहीद हो गए थे. मगर उन शहीदों और जाबांजों के कारण आज हमारा देश पाकिस्तान के उन नापाक इरादों से बरी हो पाया है. आज उन 527 शहीदों को याद कर देश में कारगिल दिवस मनाया जाता है.

उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और उन्हें नमन किया जाता है. कारगिल में विजय भारत के संकल्पों की जीत थी. भारत के शक्ति और धैर्य की जीत थी. भारत की गरिमा और अनुशासन की जीत थी. भारतीय सेना के उन सैनिकों के सहस और क़ुरबानी को याद हर साल 26 जुलाई दिन के भारत देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है.

इसी तरह हर साल भारत हमारे उन शहीद सैनिकों को याद कर नमन करता रहेगा. उनके साहस, उनकी कुर्बानी, उनके बलिदानों को हमेशा याद करेगा. आज हर व्यक्ति सरहद पर तैनात सैनिकों के वजह से सुरक्षित महसूस करता है. आगे भी न जाने हमे अपने देश के लिए कितनी लड़ाईयां लड़नी पड़ेंगी. मगर ढाल बनकर सबसे आगे हमारे देश के सैनिक रहेंगे.

सरकारें आती है और जाती हैं. मगर एक सैनिक हमेशा अपने देश के लिए तत्पर रहता है, जो लोग देश के लिए जीने और मरने की सोच रखते हैं वो अमर हैं. सैनिक न केवल आज के लिए बल्कि भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी सुरक्षित करते हैं. राष्ट्र की ताकत पहले सैनिकों से है और उसके बाद शासन और प्रशासन से.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Hazaribag News: एनटीपीसी कॉल माइंस विस्थापितों के आवासीय संरचना के लिए उचित मूल्यांकन हेतु विशेष टीम का गठन हो - रौशन लाल चौधरी Hazaribag News: एनटीपीसी कॉल माइंस विस्थापितों के आवासीय संरचना के लिए उचित मूल्यांकन हेतु विशेष टीम का गठन हो - रौशन लाल चौधरी
Hazaribag News: ग्रिड सब-स्टेशन निर्माण में देरी एवं जल संसाधन प्रबंधन की अनदेखी जनता के हितों पर सीधा प्रहार: प्रदीप प्रसाद
Koderma News: सिविल सर्जन की अध्यक्षता में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बैठक
Giridih News: राशन वितरण में गड़बड़ी, जमुआ विधायक मंजू कुमारी की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Giridih News: प्रखंड प्रमुख ने पेयजल आपूर्ति योजनाओं की बदहाली को लेकर उपायुक्त गिरिडीह से की मुलाकात
Giridih News: रजिस्टर टु की सत्यापित कॉपी नहीं दिये जाने का विरोध, कीजपा ने 5 घंटा रखा मुख्य मार्ग जाम
Giridih News: जलापूर्ति योजना समस्या का यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो, जमुआ विधायक मंजू कुमारी सदन में उठाएंगी आवाज
Giridih News: मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय गिरिडीह में मूलभूत सुविधा का अभाव: ई. अनिल चौधरी
Giridih News: विकसित भारत युवा सांसद 2025 जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न
Giridih News: जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने सदन में उठाई झारखंड में सेवानिवृत्त सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग
Crime News: डकैती कांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
Koderma news: आंगनबाड़ी एवं फार्म में चोरी के समान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार