जेएनयू हिंसा : दिल्ली पुलिस ने हिंसा करने वालों के नामों का किया खुलासा, जानें कौन-कौन थे शामिल

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय हिंसा में शामिल लोगों-स्टूडेंटस के नामों का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा में सात वामपंथी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो छात्र शामिल थे. हिंसा करने वालों में जेएनयू छात्र संघ की आइशी घोष भी शामिल थीं, जो एक भीड़ का नेतृत्व कर रही थीं और उसे उकसा रही थीं. दिल्ली के डीसीपी क्राइम डाॅ जाॅय तिर्की ने कहा कि हिंसा में शामिल जिन लोगों की पहचान हुई है, उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, आइशी घोष, वास्कर विजय, सुचेता तालुकराज, प्रिया रंजन, डोलन सावंत, योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल शामिल हैं.
जेएनयू हिंसा मामला: दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्धों की तस्वीरें जारी की। pic.twitter.com/oWn9UpgX4N— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2020
डाॅ जाॅय तिर्की ने कहा कि अबतक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन हम जल्द ही संदिग्धों से पूछताछ करेंगे. डाॅ जाॅय तिर्की ने कहा कि जेएनयू प्रशासन ने एक से पांच जनवरी तक छात्रों के आॅनलाइन पंजीकरण करने का फैसला किया था. जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन सहित स्टूडेंट्स फ्रंट आॅफ इंडिया, आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, आॅल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन इसके खिलाफ थे.
जेएनयूएसयू अध्यक्ष आयेशी घोष: मुझे इस देश की कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि जांच निष्पक्ष होगी। मुझे न्याय मिलेगा। लेकिन दिल्ली पुलिस पक्षपात क्यों कर रही है? मेरी शिकायत एफआईआर के रूप में दर्ज नहीं की गई है। मैंने कोई मारपीट नहीं की है। https://t.co/H4Sn4cbz5C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2020
जेएनयूएसयू के अध्यक्ष आयेशी घोष: हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम दिल्ली पुलिस से नहीं डरते। हम कानून के साथ खड़े होंगे, शांति और लोकतांत्रिक तरीके से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। pic.twitter.com/WqFVKCzQvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2020
जेएनयू हिंसा पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर: आज की पुलिस कांफ्रेंस ने स्थापित कर दिया कि पिछले 5 दिनों से जो कहा जा रहा था कि इस हिंसा में एबीवीपी, भाजपा और अन्य लोग दोषी है लेकिन यह बात सच नहीं थी। यह वामपंथी संगठन हैं जिन्होंने सोची समझी हिंसा, सीसीटीवी और सर्वर नष्ट किया। pic.twitter.com/jDTld8T122
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2020
डीसीपी क्राइम ने कहा कि अबतक इस मामले में तीन केस दर्ज किए जा रहे हैं और जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने पांच जनवरी शाम के जेएनयू हिंसा मामले की सीसीटीवी फुटेज की तसवीरें जारी की. उधर, दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि जेएनयू हिंसा से संबंधित आपराधिक मामलों की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है, लेकिन यह पाया गया है कि इन मामलों से संबंधित काफी गलत सूचना फैलाई जा रही है.
जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार: अब कोई सर्विस और यूटिलिटी चार्जेस नहीं है, छात्रों को केवल कमरे का किराया देना होगा जो कि 300 रुपये है। छात्रों से लिया गया पैसा केवल छात्रों को बेहतर सुविधाएं वापस देने के लिए उपयोग किया जाएगा। https://t.co/W7t4fS2OEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2020
जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार: हम यह भी चाहते हैं कि जांच की रिपोर्ट आए और अगर दोषियों का पता चलता है तो हमें उम्मीद है कि उन्हें दंडित किया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2020