जेएनयू विवाद : दीपिका पादुकोण पर स्मृति ईरानी का हमला, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हुईं’

नयी दिल्ली : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस पहुंचने व प्रदर्शकारी छात्रों का समर्थन जताने पर केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने उन पर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कि जिसने भी यह खबर पढी होगी, वह यह जानना चाहेगा कि वे प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गयीं. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हैं.

उन्होंने कहा कि दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी को समर्थन करती हैं. जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि जेएनयू हमले पर कहा कि इसकी जांच चल रही है और इस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना उचित नहीं होगा.
Latest News
.jpg)