जेएनयू प्रशासन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी

नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के मामले में बसंत कुंज नार्थ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी है. मालूम हो कि 14 नवंबर को फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्वामी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जेएनयू के छात्र एवं छात्रा इसके खिलाफ फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

Delhi: JNU administration files complaint at Vasant Kunj (North) police station against “vandalism and defacement of Swami Vivekananda’s statue at Jawaharlal Nehru University” by miscreants on November 14 during protest against fee hike. pic.twitter.com/IJRWAyxkZe
— ANI (@ANI) November 16, 2019
इसी प्रदर्शन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था. इस कार्रवाई की व्यापक आलोचना हुई थी. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान मीडिया के एक तबके के साथ दुव्र्यवहार का मामला सामने आया. जी न्यूज की पत्रकारों का प्रदर्शनकारियों ने विकरोध किया था और गो बैक के नारे लगाए थे.