जम्मू कश्मीर में दो आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार, इस साल अबतक 25 आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आज बताया कि पिछली रात लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों नवीद अहमद भट उर्फ फुरकान और आकीब यासीन भट को मारा गिराया गया. वे दोनों कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. बारामूला पुलिस ने इसके साथ ही हिजबुल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
J&K DGP Dilbag Singh: Security forces killed 2 LeT terrorists named Naveed Ahmed Bhat alias Furkan and Aaqib Yaseen Bhat in an operation last night. They were involved in many terrorist activities. Baramulla Police have also arrested one HM terrorist Junaid Farooq Pandith. pic.twitter.com/VlEZm1U2dG— ANI (@ANI) February 22, 2020
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में इस साल अबतक 25 आतंवादी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ 12 सफल आपरेशन चलाए गए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में नौ आतंकियों व जम्मू क्षेत्र में तीन-चार आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है. दिलबाग सिंह के अनुसार, 40 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी आतंकी गतिविधियों को बढावा देने में भूमिका थी.
दिलबाग सिंह ने बताया कि बारामुला में हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर को गिरफ्तार भी किया गया है. उसके पास एक पिस्टल और 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं. हिजबुल मुजाहिददीन ने इस आतंकवादी को सलेक्टिव किलिंग का टास्क दिया था.