गृह मंत्रालय ने बताया प्रवासी मजदूरों व छात्रों को कैसे घर तक पहुंचाया जाएगा, क्या करना होगा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर पेश किए कुछ राहत भरे आंकड़े

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1780 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. कुल कोरोना पाॅजिटिव मामले 33050 है, जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23651 हैं. पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 8324 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कुल रिकवरी रेट 25.1 है.
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में डब्लिंग रेट लाॅकडाउन से पहले 3.41 था जो अब बढकर 11 दिन हो गया है. कुछ राज्यों-केंद्र शासित प्रदेश जैसे उत्तरप्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब में डब्लिंग रेट 11 से 20 दिन पाया गया है. लद्दाख, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में 20 से 40 दिन का डब्लिंग रेट है. असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में 40 दिनों से ऊपर का भी डब्लिंग रेट है.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने क्या कहा
सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे जो स्टैंडर्ड प्रोटोकाॅल तैयार करेंगे. संबंधित राज्य आपस में विमर्श कर सड़क मार्ग से यात्रा पर परस्पर सहमति बनाएंगे. सभी लोगों की स्क्रीनिंग होगी. बसों से यात्रा होगी और उसे सेनिटाइज किया जाएगा, बस में बैठते समय सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ता से पालन किया जाएगा. जहां वे पहुंचेंगे वहां उनकी जांच होगी और अगर उन्हें होम क्वरंटाइन में रखा जाएगा. आरोग्य सेतु एप का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा. सभी राज्यों को इन नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
#MHA ने कल फंसे हुए लोगों जैसे छात्रों, प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के परिवहन की अनुमति दी है, लेकिन राज्य सरकारों को ऐसे लोगों का परिवहन करने से पहले कुछ बातों को सुनिश्चित करना होगा : @HMOIndia #IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/4BbPPQ90bz
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 30, 2020