दिल्ली के दंगों पर लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह का जवाब देखिए-सुनिए


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: फेस आइडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर के जरिए हमने 1100 से ज्यादा लोगों के चेहरों की पहचान कर ली है। 40 टीमें बनाई हैं। जो इनको गिरफ्तार करने के लिए दिन रात जुटी हुई हैं। pic.twitter.com/UPftsTa0ES
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: कुछ लोगों ने कहा कि CRPF, मिलिट्री भेजनी चाहिए थी। 23 तारीख़ को 17 कंपनी दिल्ली पुलिस की, 13 कंपनी CRPF की मिलाकर कुल 30 कंपनियां क्षेत्र में पहले से ही रखी गई थी। pic.twitter.com/7lNK0wdGuO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह:दिल्ली की जनता ने हज़ारों की संख्या में वीडियो दिल्ली पुलिस को भेजे हैं और अंकित शर्मा के खून का भेद भी मुझे आशा है कि उसी वीडियो में से बाहर आने वाला है। https://t.co/UrFCES2oft
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
नीचे वीडियो देखिए