जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के काजीगुंड इलाके में आज सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी था. एएनआइ के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुलगाम के लोअर मुंडा क्षेत्र में सेना द्वारा जारी आपरेशन में तीन आतंवादी मारे गए.
जम्मू और कश्मीर: कुलगाम के लोअर मुंडा क्षेत्र में सेना द्वारा जारी ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। pic.twitter.com/awj2Dl5gY8— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में भारतीय सेना के जवान जब गश्त पर निकले थे, तभी उन पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दी. इस आॅपरेशन में सेना का एक मेजर घायल हुआ है. इस आॅपरेशन में सेना के अलावा सीआरपीएफ व राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं.
सुरक्षा बलों ने इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर ली है. इससे पहले रविवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की गोलीबारी के जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया था.