पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कर्नाटक से लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस करेगी समर्थन

बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री व जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा उनके पुत्र एचडी कुमारस्वामी ने की. उन्होंने कहा कि एचडी देवेगौड़ा ने हमारी पार्टी के विधायकों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कई अन्य नेताओं के अनुरोध पर राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे नामांकन दाखिल करेंगे.

Former Prime Minister HD Devegowda (in file pic) has decided to contest Rajya Sabha polls at the request of our party legislators, Congress President Sonia Gandhi&many other leaders. Tomorrow, he’ll be filing nomination: HD Kumaraswamy, Janata Dal (Secular). #Karnataka pic.twitter.com/kPW0i6dtig
— ANI (@ANI) June 8, 2020
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इसमें पार्टी ने इरन्ना कडाडी व अशोक गस्ती को उम्मीदवार बनाया है.
Karnataka: BJP announces Eranna Kadadi and Ashok Gasti as its candidates for Rajya Sabha Elections pic.twitter.com/vTepdkjSHK
— ANI (@ANI) June 8, 2020