जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में दो अधिकारी सहित पांच सुरक्षा कर्मी शहीद

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. रांची के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शनिवार को एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था, जिनके खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा कार्रवाई किए जाने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं.

उधर, दक्षिण कश्मीर के दंगेरपुर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर अभियान चलाया. वहां सुरक्षा बलों ने गोला-बारूद बरामद किया है.
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर, सेक्टर कामरेड, उप महानिरीक्षक उत्तर कश्मीर और पुलिस अधीक्षक हंदवारा ने लंगेट #Handwara में हमारे नायकों को श्रद्धांजलि दी: कश्मीर जोन पुलिस pic.twitter.com/UZLDeIBfNG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020