कोरोना डबलिंग रेट में आयी गिरावट, 24 घंटे में 23 मौतें, 1007 नए मामले : लव अग्रवाल

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी पर अपने नियमित प्रेस कान्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज कहा कि कोरोना के डबलिंग रेट में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के पहले कोरोना मामलों के डबलिंग रेट में लगभग तीन दिन लग रहा था, पिछले सात दिनों में आंकड़े के अनुसार, अब इसमें 6.2 दिन लग रहा है. उन्होंने कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलिंग रेट से भी कम है.

#WATCH Union Health Ministry press briefing (17th April) https://t.co/kN6caQa1J8
— ANI (@ANI) April 17, 2020
लव अग्रवाल ने बताया कि अबतक इस बीमारी से 1749 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 13, 387 है. पिछले एक दिन में 1007 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 23 नयी मौतें भी इससे हुई हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि हमारे यहां ठीक होने मरीजों का अनुपात दुनिया के कई अन्य देशों से अधिक है. उन्होंने कहा कि यहां ठीक होने वाले व मरने वालों का अनुपात 80ः20 है. उन्होंने कहा कि हमारा अब पूरा एक्शन वैक्सिन के विकास पर फोकस है.