जिलाधिकारियों को मजदूरों को उनके काम की जगह पर ट्रांसफर करने की व्यवस्था करनी होगी : केंद्र

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना से हमारी लड़ाई अभी जारी है. ऐसे इलाके जो कंटेनमेंट जोंस में नहीं हैं उनमें कई गतिविधियों की कल से अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह छूट वास्तविक परिस्थितियों का आकलन करके ही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को उद्योग समूहों के साथ सहयोग से राज्य के अंदर ही मजदूरों को उनके काम की जगह पर ट्रांसफर करने की व्यवस्था करनी चाहिए. इससे न केवल आर्थिक गतिविधियों में मदद मिलेगी, बल्कि मजदूरों को रोजगार के अवसर भी मिलने लगेंगे.
#WATCH live: Union Health Ministry briefs the media over #Coronavirus, in Delhi (19th April) https://t.co/j2lMYPnxMg— ANI (@ANI) April 19, 2020
ण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि जिला अधिकारियों को खासकर ऐसी इकाइयों के संचालन पर ध्यान देना चाहिए, जिनके परिसरों में ही मजदूरों के रहने की व्यवस्था हो. इससे आर्थिक गतिविधियों को मदद मिलेगी और मजदूरों को लाभकारी रोजगार मिलेगा.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कल से कोरोना वायरस के 1334 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 15, 712 है, पिछले 24 घंटे में 27 नयी मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 507 हो गयी है. उन्होंने कहा कि अभी तक 2331 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और कुल मामलों में से 14.19 प्रतिशत मामले ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 23 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है.
पिछले 28 दिनों में पुदुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में कोई नया मामला नहीं मिला, 23 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 54 अन्य जिलों ने पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला नहीं मिला है।देश में अब तक 2,231 मरीज ठीक हो चुके हैं:लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय https://t.co/3WRDMaBVwU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020
हमने अब तक 3,86,791 टेस्ट किए हैं। कल 37,173 टेस्ट किए गए थे इनमें से 29,287 टेस्ट ICMR नेटवर्क की लैब्स में किए गए थे। 7,886 प्राइवेट सेक्टर की लैब्स में टेस्ट किए गए: डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर, ICMR pic.twitter.com/J75WenpX7X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2020