दिल्ली में हिंसा भड़काने वाला शाहरुख गिरफ्तार, अमित शाह-केजरीवाल की बैठक खत्म


उधर, गृहमंत्री अमित शाह एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर बैठक खत्म हो गयी है. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि हमारी दिल्ली में शांति एवं अमन जरूरी है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के साथ बैठक बहुत ही सार्थक रही.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सब लोग चाहते हैं कि हिंसा रूकनी चाहिए. हिंसा से किसी का भी भला नहीं हो रहा. गृहमंत्री के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही, जिसमें पार्टी पाॅलिटिक्स से ऊपर उठकर सबने ये तय किया कि ये हमारी सबकी दिल्ली का मामला है और हम सब मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सब लोग चाहते हैं हिंसा रूकनी चाहिए, हिंसा से किसी का भी भला नहीं हो रहा.
उधर, दिल्ली के खजूरी खास और भजनपुरा इलाका जहां कल हिंसा व आगजनी हुई थी, वहां पुलिस बल तैनात किया गया है और धारा 144 लागू की गयी है.