प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ जाएंगे लद्दाख, साथ रहेंगे सेना प्रमुख

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अब लद्दाख के दौरे पर जाएंगे और वास्तविक नियंत्रण रेखा की अग्रिम पंक्तियों का मुआयना करेंगे. पिछले महीने 15 जून को गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ भारतीय सेना की झड़प के बाद रक्षामंत्री का यह पहला लददाख दौरान होगा. रक्षामंत्री राजनाथ 17 जुलाई को लद्दाख व 18 जुलाई को श्रीनगर के दौरे पर रहेंगे.
Defence Minister Rajnath Singh and Army Chief General Manoj Mukund Naravane will visit Ladakh on 17th July and Srinagar on 18th July. https://t.co/6nYa6l9ket— ANI (@ANI) July 15, 2020
उनके साथ इस यात्रा में आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाणे भी रहेंगे. दोनों वहां वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालात का जायजा लेंगे, अपने सैनिकों से साथ बात करेंगे और हालात की समीक्षा करेंगे.
लद्दाख के साथ श्रीनगर में भी राजनाथ व नरवाणे के दौरे को इस मायने में अहम माना जा रहा है कि भारत चीन के साथ पाकिस्तान को भी यह संदेश देना चाह रहा है कि उसकी सुरक्षा तैयारियां मजबूत हैं और सीमा पर किसी तरह के सैन्य अतिक्रमण या घुसपैठ का सहन नहीं किया जाएगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जुलाई को अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने सैनिकों से बात की थी और उनका उत्सावर्द्धन किया था. इस दौरान चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि विस्तारवाद के दिन अब लद चुके हैं.