छत्तीसगढ में हाॅटस्पाॅट व केंटोनमेंट जोन में लाॅकडाउन छह अगस्त तक बढाने का निर्णय

रायपुर : छत्तीसगढ में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में लाॅकडाउन बढाने का निर्णय लिया गया है. यह लाॅकडाउन छह अगस्त तक प्रभावी होगा. यानी अगले 10 दिन लाॅकडाउन लागू रहेगा. इसमें एक अहम बात यह है कि लाॅकडाउन के संबंध में संबंधित जिले के कलेक्टर अपने स्तर पर निर्णय लेंगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि को अब 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।जिलों में कोरोना संक्रमण वाले इलाकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेंगे। pic.twitter.com/6hEICHvDLS
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 27, 2020
वे अपने जिले के हाॅटस्पाॅट व केंटोनमेंट जोन को चिह्नित करते हुए लाॅकडाउन लागू करेंगे. इस संबंध में छत्तीसगढ मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है.
छत्तीसगढ में अबतक कोरोना संक्रमण के सात हजार 450 मामले सामने आए हैं, जिनमें 4, 944 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से राज्य में अबतक 43 लोगों की मौत हुई है.