#JantaCurfew कोरोना पर जनता कर्फ्यू और मानव जाति के नाम यह खुली पाती

#JantaCurfew कोरोना पर जनता कर्फ्यू और मानव जाति के नाम यह खुली पाती

राहुल सिंह

नंगी आंखों से नजर नहीं आने वाले कोेरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया डरी सहमी है. महानगरों की तो छोड़िए छोटे शहरों व कस्बों में सन्नाटा पसरता जा रहा है. लोग आशंकित व भयभीत हैं. टीवी चैनलो पर बयानों का नमक छिड़कने वाले राजनीतिक प्रवक्ता अब विनम्र नजर आने लगे हैं. वे मानवता की बात करते दिख रहे हैं. वे बीमारी से बचाव की बात करते हैं. वे अपने साथी पैनलिस्ट के प्रति भी अब सम्मानजनक दिखने लगे हैं.

हर दिन एक उग्रपंथी हिंदू नेता व एक उग्रपंथी मुस्लिम नेता के बयानों की टीआरपी बटोर व जनता भड़काऊ पैकेजिंग तैयार करने वाला टीवी चैनल कोरोना का खतरे बता रहा है. लोगों को सतर्क, सावधान कर रहा है, क्योंकि उसे समझ में आ गया है कि वह न्यूज पैकेजिंग अभी हमें इस संकट से नहीं बचा पाएगा. देश व धर्म के बनाए खांचों में बांटकर समझें तो हिंदू हिंदू से ही डरा हुआ है, मुस्लिम मुस्लिम से, अमेरिकी अमेरिकी से, चीनी चीनी से की कहीं सामने वाले को कोरोना न हो और वह हमें न फैल जाए.

कोरोना से दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में हालात बदतर हैं तो दूसरे देशों खासकर पिछड़े व विकासशील की बात ही छोड़ दीजिए. अमेरिका में हर दो घंटे में एक नागरिक मर रहा है.

दुनिया को न जाने कितनी बार नष्ट कर देने के हथियार से लैस अमेरिका अब कोरोना से बचाव के उपाय ढूंढ रहा है. रिसर्च कर रहा है. जवानी के दिनों में लड़कियों संग प्ले ब्वाॅय पर छपने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब लगातार कोरोना की स्थिति की मानिटरिंग कर रहे हैं. छोटी बातों पर दुनिया के दूसरे देशों को धमकाने वाले ट्रंप का दंभ अब चिंता में बदल चुका है.

आज न्यूयार्क टाइम्स की लीड खबर है कि अमेरिकी सरकार व वहां की कंपनियों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क निर्माण में तेजी लाने के लिए तमाम उपाय तेज कर दिए हैं. दुनिया भर को हथियार बेचकर डाॅलर कमाने वाला अमेरिका अब अपने नागरिकों को बचाने के लिए मास्क बनाने में खुद को झोंक रहा है.

अब दुनिया भर पर राज कर चुके इंग्लैंड की कहानी जान लीजिए. वहां का फूड बैंक यानी खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था गंभीर संकट की चपेट में आ गया है. यह संकट वहां के लोगों द्वारा एक बिलियन की भय से की गयी खरीदारी से उत्पन्न हुआ है. यह खबर ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में एक द इंडिपेंडेंट की है. इस न्यूज वेबसाइट ने इस संकट को लेकर स्पेशल एडिटोरियल लिख कर सरकार से कहा है कि वह खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था करे. यह वेबसाइट अब सुपर मार्केट के लिए नवीनतम तय किए गए नियम कानून देश वासियों को बता रहा है. लंदन के एक बड़े खाद्यान्न एक्सपर्ट व इसकी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए काम करने वाले जस्टिन बायम कह रहे हैं कि अपने जीवन में पहली बार उन्होंने लंदन में खाने-पीने की चीजों की कमी देखी है, यह अविश्वसनीय लगता है.

चीन के राष्ट्रपति शी ने कहा है कि वह कोरोना से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए काम करने को तैयार हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा हो सके. शी ने यूरोप के प्रमुख देशों में बड़ी संख्या में कोरोना से मारे गए लोगों को लेकर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने फ्रांस के लिए सहयोग करने का भरोसा दिया है. ये वही शी हैं, जिनकी वैश्विक आक्रमकता चर्चा में रहती है, जिन्हें एक दफा इकोनाॅमिस्ट ने अमेरिका के राष्ट्रपति से भी अधिक ताकतवर नेता करार दिया.

78 साल के अभिनेता अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि उन्होंने तो पहली बार ऐसे हालात देखे हैं. भारत की कुछ राज्य सरकारों ने लाॅक डाउन किया है, कुछ ने ऐसा करने का संकेत दे दिया है. प्रधानमंत्री मोदी की अपील है जो जहां हैं वहीं रुकें. सरकार के बयानों में यह छिपा संकेत भी मिलता है संकट गहराया तो बड़े और कठोर कदम के लिए देशवासी तैयार रहें.

तो इस वैश्विक व अभूतपूर्व संकट का सबसे बड़ा संदेश क्या है. संदेश यही है कि हम मानव हैं, हम एक हैं, हमारी जिम्मेवारी है कि हम अपने विश्व को सुंदर, साफ, सुरक्षित, स्वस्थ व संपन्न बनाएं, बिना वैश्विक से लेकर निजी ईष्र्या-द्वेष पाले. क्योंकि, किसी भी संकट का संक्रमण होता है. पाकिस्तान की कोरोना की मौत मरने की खबर टाइप की पत्रकारिता करने वाले मूर्खाें को यह समझ में भी आना चाहिए कि अगर वह कोरोना की मौत मरेगा तो बगल में स्थित भारत इससे कितना वंचित रहेगा, कब तक वंचित रहेगा, जब चीन के वुहान के मांस बाजार में उत्पन्न हुआ कोरोना सात समुंदर पार अमेरिका और फिर यूरोप में फैल गया.

हमी तो थे एक महीने पहले जो दिल्ली में हथियार, पेट्रोल बम, बारूद लेकर कुछ दिन पहले एक-दूसरे के घरों पर हमले कर रहे थे. दर्जनों निहत्थों को मौत के घाट उतार दिए और अब कोरोना आया तो दुबके सहमे हैं, एक दूसरे से यह उम्मीद लगाएं हैं कि वे भी बचें, हम भी बचें, हम सब बचें.

दुनिया में न जाने कितनी बीमारियां हैं, जिनका अबतक हम मानव सार्थक इलाज नहीं ढूंढ पाए हैं. हमने तो पृथ्वी के दूसरे जीवों का भी जीना मुश्किल कर दिया. उन्हें लगातार हाशिये पर ढकेलते चले गए. अगर ऐसा ही करते रहेंगे तो कोरोना या ऐसे कोई और संकट आने वाले दशकों व सदियों में भी उत्पन्न होगा.

जनज्वार की रिपोर्ट है कि अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, वर्ष 1960 के बाद से पनपी नयी बीमारियों और रोगों में से तीन चौथाई से अधिक का सम्बन्ध जानवरों, पक्षियों या पशुओं से है और यह सब प्राकृतिक क्षेत्रों के विनाश के कारण हो रहा है. कोरोना वायरस के साथ भी यही बात है. दुनिया भर में प्राकृतिक साधनों का विनाश किया जा रहा है और जंगली पशुओं-पक्षियों की तस्करी बढी है. मनुष्य पृथ्वी की एकांतिक जैव रचना नहीं है, उसका अस्तित्व दूसरे जीवों के अस्तित्व पर निर्भर करता है.

कोरोना ने यह भी संकेत दिया है कि हम न सिर्फ मानवतावादी बनें, बल्कि जीववादी बनें. यानी अगर हम प्रकृति की खुद को सर्वाेच्च रचना मानते हैं तो हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने कृत्यों से पृथ्वी को सभी जीवों के रहने योग्य बना रहने दें. एकाधिकारवादी मानवतावाद भी बेहद खतरनाक है, यह बात ध्यान रखिएगा.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा