कोरोना के नए अपडेट जानिए, महाराष्ट्र के तीन शहर 31 तक बंद, दिल्ली से ‘गांव’ जा रहे हैं लोग

नयी दिल्ली/मुंबई : कोरोना वायरस के खतरे से दुनिया में हलचल मच गयी है. देश के हर हिस्से में इसका व्यापक असर दिख रहा है. महाराष्ट्र के तीन बड़े शहरों मुंबई, पुणे एवं नागपुर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 11 बढी है. इनमें से आठ लोग विदेश से यात्रा कर भारत लौटे हैं. इन आठ लोगों के संपर्क में आने से तीन लोग संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव के मामले बढ कर 63 हो गए हैं.

उधर, गौतमबुद्ध नगर 74 की सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एक व्यक्ति को कोरोना पाॅजिटिव आया है.
पश्चिम बंगाल में एक महिला का कोराना टेस्ट पाॅजिटिव आया है. उस महिला ने स्काॅटलैंड की यात्रा की थी. यह राज्य में कोरोना वायरस की तीसरा मामला है.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों में एयर कंडीशनर के प्रयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 500 पेसेंट हो गए हैं व मरने वालों की संख्या तीन हो गयी.
राजस्थान के झुंझनू में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए धारा 144 लगा दिया है.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए. राज्य के सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवाएं कल बंद रहेंगी.