देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 27892 हुई, 872 मौतें : स्वास्थ्य मंत्रालय
On

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों के अधिकारियों ने आज संयुक्त रूप कोरोना महामारी व लाॅकडाउन पर प्रेस कान्फ्रेंस की. इसमें संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोविद19 के कुल मामलों की संख्या 27892 हो गयी है, जिसमें 20835 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले सामने आए और 48 की मौत हुई. उन्होंने बताया कि देश में अबतक कोरोना से 872 मौतें हुर्ह हैं. वहीं, 6184 लोग स्वस्थ हुए हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गयी है.

Edited By: Samridh Jharkhand