कांग्रेस कार्यसमिति ने मोदी सरकार से की तीन बड़ी मांग, पूछा एक्साइज ड्यूटी का 18 लाख क्यों नहीं खर्च कर रहे
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी ने तीन प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार से उस संबंध में मांग रखी. कांग्रेस कार्यसमिति ने लगातार पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि पर गंभीर चिंता प्रकट की और अपने बयान में कहा कि सरकार ने पिछले छह साल में 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढाकर 18 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. कांग्रेस ने पूछा कि इन 18 लाख करोड़ रुपये का इस संकट की घड़ी में देश के लिए उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है.
LIVE: Congress Working Committee Briefing by Shri @kcvenugopalmp and Shri @rssurjewala via video conferencing https://t.co/IrLxZtaL2d
— Congress (@INCIndia) June 23, 2020
कांग्रेस कार्यसमिति ने इसके साथ ही मनरेगा के तहत कार्यदिवस को 200 दिन बढा कर करने की मांग की. यह भी मांग की कि मुफ्त भोजन के प्रावधान को 30 सितंबर 2020 तक अवश्य बढाया जाए.
कांग्रेस कार्यसमिति का बयान:- pic.twitter.com/w18A4KJvKL
— Congress (@INCIndia) June 23, 2020
कांग्रेस ने 20 लाख करोड़ के पैकेज को जुमला पैकेज बताया और कहा कि एक प्रतिशत से कम का यह पैकेज न उद्योग धंधों की मदद करेगा और न ही खपत की शुरुआत कर पाएगा. इसलिए सरकार को नकद पैसा देने पर विचार करना चाहिए.
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की शुरुआती टिप्पणियां pic.twitter.com/TLCkNF4twG
— Congress (@INCIndia) June 23, 2020
कांग्रेस कार्यसमिति ने कोरोना महामारी में सरकार को विफल व अधूरी तैयारियों से युक्त करार दिया और हालात पर चिंता जाहिर की.