कांग्रेस ने अमेजन से पीएम मोदी के लिए खरीदी संविधान की किताब, लिखा – मौका मिले तो पढ लीजिएगा

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के प्रति विरोध जताने के लिए नायाब तरीका अपनाया है. नागरिकता संशोधन कानून पर पिछले कई सप्ताह से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कांग्र्रेस विरोध जता रही है. अब कांग्रेस ने आज गणतंत्र दिवस के दिन अमेजन से 170 रुपये में भारत के संविधान की किताब खरीदी है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पते पर डिलेवरी का आर्डर दिया है.
Dear PM,The Constitution is reaching you soon. When you get time off from dividing the country, please do read it.
Regards,
Congress. pic.twitter.com/zSh957wHSj— Congress (@INCIndia) January 26, 2020
इसकी जानकारी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है. कांग्रेस ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपके पास संविधान की पुस्तक बहुत जल्द पहुंच जाएगी, जब आपको देश बांटने से फुरसत मिलेगी इसको पढ लीजिएगा.
हमारा संविधान थोपने के विचारों को प्रश्रय नहीं देता है। देश के नागरिकों को अपनी सुविधानुसार धर्म को मानने का अधिकार है और उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता।#RepublicDay pic.twitter.com/BTto1Th6MT
— Congress (@INCIndia) January 26, 2020
कांग्रेस शासित कई राज्यों ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. इसमें पंजाब व राजस्थान भी शामिल हैं. मोदी सरकार के नये नागरिकता संशोधन कानून में यह प्रावधान है कि 31 दिसंबर 2014 के पहले के पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध व ईसाई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.