नागरिकता बिल पास हुआ तो सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती : चिदंबरम


Congress leader P Chidambaram on #CitizenshipAmendmentBill: This Bill will be challenged in the Supreme Court if it passes in the Parliament. I am absolutely certain that the judges of SC will strike it down. https://t.co/FZDVqRkVHo
— ANI (@ANI) December 11, 2019
उन्होंने कहा कि यह दुःखद दिन है कि चुने हुए सांसदों को असंवैधानिक कार्य करने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्तमान स्वरूप में असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि 130 करोड़ जनता इसका समर्थन कर रही है, लेकिन पूरा पूर्वोत्तर आग की लपटों में है.
वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोलते हुए कहा कि जिनके पास कोई आइडिया आफ इंडिया नहीं है, वे आइडिया आफ इंडिया की रक्षा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने गृहमंत्री से लगाये गये आरोपों को वापस लेने की मांग की और कहा कि कांग्रेस वन नेशन की थ्योरी में विश्वास करती है, आप इसमें विश्वास नहीं करते हैं.
Kapil Sibal, Congress in Rajya Sabha during discussion on #CitizenshipAmmendmentBill2019 : Those who have no idea of India cannot protect the idea of India. https://t.co/l19Ths6Nid
— ANI (@ANI) December 11, 2019