Vijay-Rashmika Wedding: ड्रीम कपल की शादी की तारीख का खुलासा, टीम ने दी पुष्टि, फैंस में खुशी की लहर
नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और 'नेशनल क्रश' के नाम से मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की सगाई की खबर अब पक्की हो गई है, और दोनों की शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है। लंबे समय से इन दोनों सितारों की लव-स्टोरी चर्चा में रही थी तथा अब यह रिश्ता शादी के मुकाम तक पहुंचने जा रहा है।
सगाई और शादी की डेट कन्फर्म

सात साल पुरानी प्रेम कहानी
रश्मिका और विजय की दोस्ती व नजदीकियां साल 2018 से चर्चा में हैं, जब दोनों पहली बार साथ में फ़िल्म 'गीता गोविंदम' में नजर आए थे। इसके बाद 2019 में आई 'डियर कॉमरेड' ने उनके रिश्ते को और गहराई दे दी। ऑन-स्क्रीन इनकी केमिस्ट्री जितनी जबरदस्त रही, ऑफ-स्क्रीन भी इनकी बॉन्डिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी रही। फैंस ने अक्सर दोनों को एक साथ ट्रैवल करते, इवेंट्स में स्पॉट होते या एक जैसे लोकेशन से तस्वीरें शेयर करते देखा है। इसीलिए सोशल मीडिया पर लगातार इनकी रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं होती रही हैं, हालांकि दोनों हमेशा निजी जीवन को लेकर सवालों से बचते रहे.
अब छुपा नहीं, दिखा प्यार
2024 में इंटरव्यू के दौरान दोनों ने साफ कहा था कि वे सिंगल नहीं हैं, लेकिन पार्टनर का नाम उजागर करने से बचते रहे। अब जाकर इनकी सगाई की खबरों ने यह साबित कर दिया कि जिस रिश्ते को दोनों छुपाते आए, वही अब शादी के मुकाम तक पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर एक ही कार से निकलते देखा गया, जिसने इन अफवाहों को और मज़बूत कर दिया.
फिल्मी सफर रहा शानदार
रश्मिका मंदाना हाल ही में फिल्म 'कुबेरा' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ धनुष और नागार्जुन जैसे बड़े स्टार्स थे। जल्दी ही वे दिवाली 2025 में रिलीज़ होने वाली फिल्म 'थामा' (हॉरर-कॉमेडी) में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा 'कॉकटेल 2', 'द गर्लफ्रेंड' और 'मायसा' जैसी फिल्में भी उनकी आने वाली प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में हैं।
विजय देवरकोंडा की बात करें तो वे हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'किंगडम' में दिखे, जिसमें सत्यदेव और भाग्यश्री बोर्से जैसे कलाकार मौजूद थे। इस फिल्म का निर्माण सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा द्वारा किया गया था.
फैंस में खुशी की लहर
जैसे ही सगाई की खबर पक्की हुई, सोशल मीडिया पर बधाइयां और खुशी की लहर दौड़ गई। फैन्स ने दोनों को 'परफेक्ट कपल', 'ड्रीम कपल' और 'साउथ स्टार्स' की जोड़ी बताया। अब सभी की निगाहें इस शादी पर टिकी हैं, जिसके साल 2026 की फरवरी में होने की खबरें लगातार वायरल हो रही हैं
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
