गिरिडीह के डॉ रणधीर वियतनाम मे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

गिरिडीह के डॉ रणधीर वियतनाम मे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

रांची: जमुआ प्रखंड के नईटांड निवासी डॉ. रणधीर कुमार संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में  हनोई, वियतनाम में 3 से 6 अक्टूबर 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. रणधीर कुमार इस सम्मेलन में भाग लेंगे हेतु हनोई रवाना हो चुके हैं।  

इस सम्मेलन में पूरे विश्व के सैकड़ो प्रतिनिधि भाग ले रहे है एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर अपना विचार रखेंगे।  इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि यूनिसेफ, यूनिस्को, वर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, यूनाइटेड नेशन वीमन, यूनाइटेड पॉपुलेशन फण्ड, वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम जैसे प्रमुख संगठनों का प्रतिनिधिव  करेंगे एवं संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखेंगे । 

डॉ. रणधीर कुमार यूनाइटेड नेशंस एजुकेशन, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनिस्को) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सम्मेलन में डॉ. रणधीर भारत में शिक्षा, भारतीय ज्ञान परंपरा, भारतीय संस्कृति, आदिवासी परम्परा, कला विषय पर प्रमुखता से बात रखेंगे एवं भारत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र से सहयोग की अपील करेंगे। इस दौरान डॉ. रणधीर इस सम्मेलन में “ शिक्षा,भारतीय ज्ञान प्रणाली, भारतीय परंपरा , संस्कृति और कला की संरक्षण में यूनिस्को की प्रासंगिकता “ विषय पर  शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे एवं अपना व्याख्यान देंगे । 

ज्ञात हो बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ रणधीर कुमार गिरिडीह जिला के नईटाँड निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक, +2 उच्च विधालय जनता जरीडीह, दिनेश्वर वर्मा के पौत्र एवं उच्च विद्यालय बड्डीहा के शिक्षक दीनदयाल प्रसाद के पुत्र हैं। इन्होंने अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईएम रांची , लंदन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एडमिस्ट्रेशन जैसे प्रमुख संस्थानों से शिक्षा ग्रहण की है।

यह भी पढ़ें हमारा देश पूरे विश्व में ‘अनेकता में एकता’ का श्रेष्ठ उदाहरण: राज्यपाल गंगवार

बहुत ही कम उम्र में शिक्षा एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु कई राज्य , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। अपने शिक्षा के साथ -साथ , महज़ 21-23 वर्ष के उम्र में डॉ. रणधीर को  आदिवासी पिछड़े इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु यंग इंडिया फेलोशिप, झारखंड नागरिक सम्मान 2016, राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान 2017, मानद डॉक्टरेट 2018, झारखंड रत्न सम्मान 2019, झारखंड श्री सम्मान समेत अनेक पुरस्कारों से नवाज़े जा चुके हैं।  

यह भी पढ़ें झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा होगी पूरी तरह हाई-टेक, 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में डिजिटल रिपोर्ट कार्ड प्रणाली की शुरुआत

डॉ. रणधीर के द्वारा आठ पुस्तकों का लेखन, पत्रिका एवं अख़बार का संपादन किया जा चुका है। डॉ. रणधीर ने 100 से अधिक  नेशनल एवं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग ले चुके है जिसमें अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया है। शिक्षा, युवा नेतृत्व , मानवाधिकार जैसे विषयों पर कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन कर चुके है । 

यह भी पढ़ें  Palamu News: सांसद खेल महोत्सव के तहत पाटन के चन्दनपुर में हुआ फुटबॉल खेल का आयोजन

डॉ रणधीर कुमार के द्वारा कई शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं का स्थापना किया जा चुका है जिसमे नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन, एनएचआरसीसीबी एवं अन्य है। डॉ रणधीर कई महत्वपूर्ण संस्था मे बतौर सलाहकार एवं बोर्ड मेम्बर जुड़े है। देश के कई विश्विद्यालय, आयोग एवं संस्थाओं में बतौर वक्ता या गेस्ट फैकल्टी आमंत्रित किए जाते है। वर्तमान में डॉ. रणधीर झारखंड के महत्पूर्ण सरकारी संस्थान में अपनी सेवा दे रहे है । 

बतौर चेयरमैन, एनएचआरसीसीबी, डॉ रणधीर कुमार सम्पूर्ण भारत में मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इनके कुशल नेतृत्व में समाज के निचले पायदान पर खड़े शोषितों वंचित एवं कमजोर वर्ग के अधिकारो की रक्षा हेतु हज़ारों सदस्य कर कार्य रही है। 

डॉ. रणधीर ने इस उपलब्धि हेतु अपने प्रेरणा स्रोत दादा दिनेश्वर वर्मा (पूर्व प्रधानाध्यापक, +2 उच्च विधालय जनता जरीडीह ) दादी माँ स्मृति शेष सावित्री देवी, पिता दीनदयाल प्रसाद (शिक्षक उच्च विधालय बद्दीहा) माता सावित्री देवी (निदेशक - नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन) चाचा श्री बिनोद कुमार ( प्रभारी प्राचार्य +2 उच्च विद्यालय दुम्मा) विकास कुमार (शिक्षक उच्च विद्यालय कबरियाबेड़ा, गिरिडीह) डॉ. सुरेश वर्मा ( डिप्टी कमांडेंट गृह मंत्रालय भारत सरकार ) पत्नी सुजाता वर्मा, भाई संदीप वर्मा (समन्वयक - नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा) एवं समस्त परिवाजनों का आभार व्यक्त किया है।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

पूर्व विधायक अनंत ओझा के प्रयास और जनता की लड़ाई से पूरी हुई 94 लाख की पेयजल योजना पूर्व विधायक अनंत ओझा के प्रयास और जनता की लड़ाई से पूरी हुई 94 लाख की पेयजल योजना
Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शानदार तरीके से संपन्न
Giridih News: विधायक मंजू कुमारी ने ग्रामीण सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन
बंधु तिर्की का आरोप: लोकतंत्र पर हमला कर रहे जे.पी. नड्डा और भाजपा
Koderma News: जैन विद्यालय के कैंपस में अहिंसा इंडोर स्पोर्टस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी, इंस्टा पोस्ट में अफ़वाहों पर लगाया पूर्ण विराम
गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग: डांस फ्लोर पर मचा हाहाकार, 25 की मौत
सामाजिक समरसता: बाबा साहब और बदलता राजनीतिक परिदृश्य
Deoghar News: देवों के देव महादेव नगरी पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आदित्य साहू: ज़मीन से उठकर शिखर तक का नेतृत्व
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Ranchi News : पीडीएमसी योजना में भ्रष्टाचार का आरोप: ब्लैकलिस्ट कंपनियों को फिर मिला कार्यादेश