जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, नौ घर क्षतिग्रस्त, अबतक 7 शव बरामद, 31 लापता

श्रीनगर : मानसून के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों से प्राकृतिक आपदा की खबरें लगातार आ रही हैं। अब जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना घटी है। किश्तवाड़ा के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा है कि बादल फटने से आठ से नौ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने छह शव को बरामद करने की बात कही है।

किश्तवाड़ में बादल फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई: अशोक कुमार शर्मा, उपायुक्त किश्तवाड़ #JammuAndKashmir https://t.co/h5r612gg3i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
वहीं, जम्मू रिजन के आइजी ने कहा है कि किश्तवाड़ मंे बादल फटने की घटना के बाद पांच और लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा है कि अबतक 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र किश्तवाड़ व कारगिल में बादल फटने की घटना की निगरानी कर रहा है, प्रभावित लोगों को सभी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Central Government is closely monitoring the situation in the wake of cloudbursts in Kishtwar and Kargil: PM @narendramodi https://t.co/URUCNrkk1R pic.twitter.com/f8OYSJsyV2
— PIB India (@PIB_India) July 28, 2021
चिनाब नदी में जलस्तर बढा
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआइ ने खबर दी है कि चिनाब नदी का जलस्तर बढ गया है। डोडा में जलस्तर में वृद्धि हुई है। सामान्य जलस्तर से उपर नदी बह रही है। लोगों को नदी के तट व अन्य जल स्रोतों के निकट जाने से मना किया गया है।
Jammu and Kashmir | Water-level increases in Chenab river at Doda due to heavy rainfall in the region
“The river is flowing at higher than its normal water level. People are advised not to venture anywhere near riverbanks of all water-bodies,” says Deputy Commissioner, Ramban pic.twitter.com/DvWCALZy3w
— ANI (@ANI) July 28, 2021