छत्तीसगढ : सीएम भूपेश बघेल ने अस्पताल जाकर अजीत जोगी से की मुलाकात

रायपुर : छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में पहुंच कर वहां भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से मुलाकात की. बघेल ने डाॅक्टरों एवं जोगी के परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से मुलाकात की और पूर्व मुख्यमंत्री का हाल पूछा.
मैं श्री अजीत जोगी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। https://t.co/rL0zZZRFos— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2020
अजीत जोगी को पिछले दिनों यहां कार्डियक अरेस्ट के बाद भर्ती कराया गया था. डाॅक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है और उनके लिए अगले कुछ दिनों को अहम बताया है.
अजीत जोगी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अजीत जोगी हमेशा मौत को मात देकर खतरे से बाहर निकले हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें शक्ति दें और वे जल्द स्वस्थ हों. अजीत जोगी छत्तीसगढ के गठन के बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे. वे कांग्रेस के एक समय में प्रभावी नेता थे, लेकिन बाद में हाशिये पर चले गए और पिछला राज्य विधानसभा चुनाव उन्होंने अपना क्षेत्रीय दल गठित कर लड़ा जिसमें उन्हें उल्लेखनीय सफलता हासिल नहीं हुई.
श्री अजीत जोगी जी हमेशा मौत को मात देकर खतरे से बाहर निकले हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें शक्ति दें और वे जल्द स्वस्थ्य हों। pic.twitter.com/d7LqZ59HBr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2020