केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण के अगले चरण का किया ऐलान, इस शर्त पर मिलेगा मुफ्त टीका

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार, 24 फरवरी 2021 को कोरोना टीकाकरण के अगले चरण का ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के 10 करोड़ लोगों को और 45 साल से अधिक उम्र के वैसे लोग जिनको कोई अन्य बीमारी है, उनका टीकाकरण किया जाएगा।

1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा: केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar #COVID19Vaccination #Unite2FightCorona pic.twitter.com/nxIxnS3b1W
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 24, 2021
मालूम हो कि इससे पहले सरकार ने तीन करोड़ फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के लिए कोरोना टीकाकरण का ऐलान किया था। इनमें एक करोड़ मेडिकल कर्मी और दो करोड़ वैसे लोग शामिल हैं जो कोरोना से लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर खड़े हैं। भारत में सीरम इंस्टिट्यूट व भारत बायोटैक द्वारा विकसित कोरोना टीका इस वक्त प्रमुखता से दिया जा रहा है।
पुड्डुचेरी पर क्या बोले जवाड़ेकर
केदं्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल में केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में वी नारायण सामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने पर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, इसलिए राज्यपाल ने आर्टिकल 239 के तहत विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है, आज इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी और अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वहां की विधानसभा भंग होगी। मालूम हो कि पुड्डुचेरी उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।
पुडुचेरी में सीएम नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया इसलिए राज्यपाल महोदय ने आर्टिकल 239 के तहत विधानसभा भंग करने की सिफारिश की आज इसे कैबिनेट ने मंजूरी दी और अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वहां की विधानसभा भंग होगी: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर pic.twitter.com/aQcmHBSWNN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2021